कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- ईंधन के नाम पर लूट रही है मोदी सरकार

पेट्रोल, एलपीजी व डीजल की बढ़ती कीमतों पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर कोसा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर वसूल कर ईंधन के नाम पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है.

Close
Search

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- ईंधन के नाम पर लूट रही है मोदी सरकार

पेट्रोल, एलपीजी व डीजल की बढ़ती कीमतों पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर कोसा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर वसूल कर ईंधन के नाम पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है.

राजनीति Dinesh Dubey|
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा-  ईंधन के नाम पर लूट रही है मोदी सरकार
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का हमला (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली: पेट्रोल, एलपीजी व डीजल की बढ़ती कीमतों पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर कोसा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर वसूल कर ईंधन के नाम पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है. राहुल ने आज कर्नाटक के कोलार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मार्च भी निकाला.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद उसका फायदा सरकार ने आम जनता को नहीं दिया. राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा सरकार ने 2014 से पेट्रोल/एलपीजी/डीजल पर कर के रूप में 10,00,000 करोड़ रुपये वसूल हैं. लेकिन हमारे नागरिकों को कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई."

राहुल ने ट्विटर पर एक मिनट बयालिस सेकेंड का वीडियो साझा किया और कहा कि 'यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के तहत ईंधन कीमतों की सच्चाई दिखाता है.'

वीडियो से पता चलता है कि 'मोदी सरकार के चार सालों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 67 प्रतिशत से ज्यादा गिरने के बावजूद भी पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतें केंद्र सरकार की विफलता का प्रतीक हैं. वीडियो में कहा गया है कि 'भाजपा निर्दयी है, वह ईंधन के नाम पर लूट रही है.'

उन्होंने कहा, "अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार चुप है. आइए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भाजपा को उसके रुख का ध्यान दिलाएं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतें केंद्र सरकार की विफलता का प्रतीक हैं. लोग नाराज हैं और इसका दूसरे क्षेत्रों पर नकारात्मक असर पड़ेगा."

राहुल ने वीडियो में आरोप लगाया है कि हर साल 50,000 करोड़ रुपये कर के जरिए एकत्र किए जाते हैं, लेकिन सरकार पेट्रोल की कीमतों को नहीं घटा रही है.

उन्होंने कहा, "सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने गैस, डीजल व पेट्रोल पर कर लगाकर आम जनता से 10,00,000 करोड़ रुपये लूटे हैं. मोदी सरकार ने 2014 से पेट्रोल पर केंद्रीय कर 8.78 रुपये लीटर व डीजल पर 10.37 रुपये लीटर बढ़ा दिए हैं."

राहुल ने वीडियो में कहा है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल पर 3.11 रुपये प्रति लीटर व डीजल पर 1.03 रुपये प्रति लीटर राज्य कर बीते पांच सालों में कम कर दिए हैं.

वीडियो में कहा गया है, "करीब 18.11 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता लालची मोदी सरकार के तहत परेशान हैं. सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 491.35 रुपये, बेंगलुरू में 427 रुपये. गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 635.5 रुपये, बेंगलुरू में 622.5 रुपये हैं."

बेंगलुरु ग्रामीण में कांग्रेस अध्यक्ष ने साइकिल रैली की और इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, ''मोबाइल फोन में तीन मोड होते हैं, वर्क मोड, स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड. मोदी जी सिर्फ स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड का प्रयोग करते हैं. वह कभी भी वर्क मोड का प्रयोग नहीं करते. गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel