Karnataka Assembly Elections 2018: भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आज संपन हुआ. मतदान खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया. इस बार के चुनाव में हर वर्ग के लोगों ने भाग लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. 225 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है. कर्नाटक में फैसले का एलान 15 मई को आएगा. वहीं, वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.
कई हिंदी चैनल दक्षिण के इस सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के एग्जिट पोल दिखा रहे हैं. Aajtak पर एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जाएंगे जिसे आप यहां लाइव देख सकते हैं.
Aajtak के आलावा ABP न्यूज़ पर भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर नतीजे दिखाए जा रहे हैं.
इसके आलावा कर्नाटक के लोकल चैनल TV9 पर भी एग्जिट पोल के रुझान आएंगे.
इस बीच कांग्रेस ने इन चुनावों में जीत का दम भरा है. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को राज्य में 120 सीट हासिल होगी. वहीं, बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी पार्टी 150 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी.
बता दें कि कर्नाटक में साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटें जीती थी. बीजेपी के खाते में 40, और जदयू(एस) के खाते में 40 सीटें गई थी. बीजेपी से बागी हुए बीएस येद्दयुरप्पा केवल 6 सीट जीतने में ही कामयाब हुए थे.