बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने में अब केवल 2 दिन शेष बचे हैं ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ही पार्टियों के आला नेता एक-दुसरे पर हमले कर रहे हैं. इन सब के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को विधिक नोटिस भेजे हैं. सिद्धारमैया ने कानूनी नोटिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र से चुनावी भाषणों के दौरान कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने की मांग की है.
बता दें कि सिद्धारमैया पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोदी और शाह की ओर से निशाने साधे जा रहे हैं. सिद्धारमैया की ओर से आरोप लगाया गया है कि ऐसा सिर्फ उनकी और कांग्रेस की छवि ख़राब करने के लिए किया जा रहा है. नोटिस में उन वक्तव्यों का जिक्र है जो मोदी और बीजेपी अध्यक्ष ने अपने भाषणों में सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए सार्वजनिक मंच से कहे थे. सिद्धारमैया के वकील ने इन वक्तव्यों को गलत, छवि बिगाड़ने वाला और राजनीति से प्रेरित करार दिया है.
वहीं, सोमवार को सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा को खुली बहस की चुनौती दी. कर्नाटक के सीएम ने कहा, "प्रधानमंत्री गैर मुद्दों पर आडंबरपूर्ण (बम्बॉस्टिक) भाषण देकर कर्नाटक के मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं. सब बात झूठ है. मेरा मुकाबला उनसे नहीं है. मेरा मुकाबला येदियुरप्पा के साथ है."
उन्होंने कहा, "मैं किसी एक मंच पर उन्हें खुली बहस की चुनौती देता हूं. क्या वह स्वीकार करेंगे? मोदी का भी स्वागत है."
बता दें कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान होगा और मतों की गणना 15 मई को होगी.