Karnataka Elections Result 2023: कर्नाटक चुनाव के आज आएंगे नतीजे, BJP करेगी वापसी या Congress को मिलेगा ताज
(Photo Credit : Twitter)

Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए 10 मई को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम आज सामने आएगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इन चुनावों में जीत हासिल करने के लिए दो संभावित मुख्य प्रतिद्वंद्वियों  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है. दक्षिणी राज्य के चुनाव नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इन चुनावों को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है.  इस जीत का आगामी लोकसभा चुनाव पर भी असर देखने को मिलेगा.

मतगणना पूरे कर्नाटक में 36 केंद्रों पर होगी. चुनाव नतीजे की एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की संभावना है. इस चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की किस्मत का भी फैसला होगा. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्यभर में, विशेषकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की गई है. ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पीएम मोदी की हार है, BJP ने प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ा था चुनाव: कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कर्नाटक में इस बार लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने जमकर भाग लिया. चुनाव आयोग से जारी नतीजों के मुताबिक इस बार राज्य में 72 फीसदी मतदान हुआ, जो अब तक का सबसे ज्यादा वोटर टर्नआउट है.

कर्नाटक में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें से 8 बार ऐसा हुआ है जब वोटिंग में वृद्धि हुई है. इन 8 बार में सत्ताधारी पार्टी केवल एक बार ही पूरा कार्यकाल हासिल करने में सफल रही है. वहीं अन्य में या तो उसे प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा है या फिर राष्ट्रपति शासन के चलते बीच में ही सरकार गंवानी पड़ी है.

कर्नाटक में पिछले 38 साल से सत्ताधारी पार्टी की वापसी नहीं हुई है. यहां 1985 के बाद से सत्तारूढ़ पार्टी को रिपीट होने का मौका नहीं मिला है.