Karnataka Assembly Elections 2018 Results: शनिवार की शाम जैसे वोटिंग खत्म हुआ तो तमाम न्यूज चैनलों ने अपना एग्जिट पोल दिखा दिया. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में दिखाई देने वाला परिणाम स्पष्ट नहीं नजर आया. किसी ने कांग्रेस को तो किसी ने बीजेपी के पाले में परिणाम जाते हुए दिखाया. लेकिन अब से कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि कर्नाटक के सत्ता की चाभी किसके हाथ में जाने वाली है.
इस बार का परिणाम अगर कांग्रेस के पक्ष में आता है तो संभावना यहीं जताई जा रही है कि सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं. लेकिन अगर बहुत नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति के लिए कांग्रेस ने दलित सीएम का कार्ड पहले ही खेल दिया है. जिससे जेडीएस को अपनी तरफ लाने में कामयाब हो. वहीं अगर सत्ता बीजेपी के पाले में जाती है तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
गौरतलब हो कि इस बार के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 1952 के बाद सबसे अधिक 72.13 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि इससे पहले जेडीएस कांग्रेस-बीजेपी दोनों के साथ मिलकर सरकार बना चुकी है. 1999 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस को 10 सीटें, जबकि 10.42 फीसदी वोट हासिल हुए थे. 2004 में 59 सीट और 20.77 फीसदी वोट. 2008 में 28 सीट और 18.96 फीसदी वोट. 2013 में 40 सीट और 20.09 फीसदी वोट हासिल हुए थे.
आप हिंदी न्यूज चैनल India Today पर चुनाव के नतीजे लाइव देख सकते हैं.
Karnataka Assembly Election 2018 Results Live Streaming & News Telecast on