Jharkhand Assembly Elections 2019: झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए में दरार आ गई है. झारखंड में बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) एनडीए से बाहर आने की खबरें हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं, राजनीतिक गलियारों में यह भी खबरें हैं कि बीजेपी और आजसू के नेता आपसी सहमति के लिए कवायद तेज करने में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी की एक और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने भी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
उधर, बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही जेडीयू ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो झारखंड में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी. ज्ञात हो कि आजसू ने सोमवार को अपने 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि तीन से चार सीटों पर आजसू और बीजेपी के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जलेश्वर महतो को बाघमारा से मिला टिकट.
वहीं, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने झारखंड में 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया. एलजेपी ने ने मंगलवार शाम पहले चरण के चुनावों के लिए अपने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी.
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी सोमवार को अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. एनडीए के सहयोगी दलों का इस तरह अलग-अलग चुनाव लड़ना निश्चित तौर पर बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें कि झारखंड में पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी. नतीजों की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी.