झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जलेश्‍वर महतो को बाघमारा से मिला टिकट
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

Jharkhand Assembly Elections 2019: कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नई लिस्ट सोमवार को जारी की है. इस लिस्ट में 19 कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी इस लिस्ट के मुताबिक, पाकुड़ (Pakur) से आलमगीर आलम, जामताड़ा से डॉ. इरफान अंसारी, जरमुंडी से बादल पत्रलेख, महगामा से दीपिका पांडे सिंह, बरही से उमाशंकर अकेला, बड़कागांव से अंबा प्रसाद साहू, हजारीबाग (Hazaribagh) से आर. सी. प्रसाद मेहता, जमुआ से मंजू कुमारी और बेरमो से राजेंद्र प्रसाद सिंह उम्मीदवार होंगे.

वहीं, बोकारो से संजय सिंह, धनबाद से मन्नान मलिक, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा से जलेश्‍वर महतो, जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता, खिजरी से राजेश कच्छप, हटिया से अजय नाथ शहदेव, कांके से राजीव कुमार, सिमडेगा से भूषण बाड़ा और कोलेबिरा से नमन विक्सल कोनगाड़ी कांग्रेस उम्मीदवार होंगे. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जानें 5 चरणों के चुनावों की तारीख और विधानसभा क्षेत्र.

देखें पूरी लिस्ट-

गौरतलब है कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.