रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Polls) के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान (Second Phase Voting) शुरू हो गया है. इस चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि यहां से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar Das) के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री और राज्य के कई मंत्रियों सहित कुल 260 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान (Voting) में 48,25,038 वोटर मतदान करने योग्य हैं. इस चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम थम गया था.
झारखंड में 20 सीटों पर हो रहे दूसरे दौर के मतदान के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज दूसरे दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं.
पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज दूसरे दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2019
मतदान सुबह सात बजे से शुरु हुआ है और मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं. झारखंड के चाइबासा में मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे और यहां पहुंचकर वे वोट डाल रहे हैं.
चाइबासा में मतदान करते मतदाता
Jharkhand: People cast their votes at a polling station in Chaibasa as the state undergoes second phase of assembly elections today. #JharkhandElection2019 pic.twitter.com/SE7MUSNkGM
— ANI (@ANI) December 7, 2019
वहीं झारखंड के खुंटी में भी मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है और लोग सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की लोगों से मतदान करने की अपील
खुंटी में मतदाताओं की लंबी कतार
Jharkhand: People queue up to cast their votes at a polling station in Khunti during the second phase of voting for assembly elections. #JharkhandElection2019 pic.twitter.com/hKXiCLgxeI
— ANI (@ANI) December 7, 2019
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
दूसरे चरण के लिए जारी मतदान में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा बलों के करीब 42,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. बता दें कि दूसरे चरण में 260 उम्मीदवारों में 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के लिए कुल 6,066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 1662 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है. मतदान के लिए कुल 337 मॉडल मतदान केंद्र और 94 पूर्ण महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि अन्य सभी 18 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. शनिवार को 1,10,070 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?
दूसरे चरण के लिए बीजेपी सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों और कांग्रेस 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आज्सू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर, जबकि बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाकपा के दो, माकपा के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस के भी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले चरण में 64.12 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज
गौरतलब है कि दूसरे चरण में सिसई सीट से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आज्सू नेता एवं राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आज्सू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रदीप बालमुचु चुनाव मैदान में हैं. वहीं मांडर सीट से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)