बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में हुए भीषण जलजमाव के मुद्दे पर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर लगातार हमला कर रहे केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय (Begusarai) से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को लेकर जेडीयू (JDU) ने अपना दर्द बयां किया है. दरअसल, जेडीयू का कहना है कि मुख्यमंत्री पर निशाना साधने के लिए गिरिराज सिंह जैसे लोगों के होते हुए हमें विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जरूरत नहीं है. हालांकि, गिरिराज सिंह पर लगाम लगाने के लिए जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच इस तरह की 'जुबानी जंग' ठीक नहीं है, खासकर तब जब अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने इस मामले में प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से हस्तक्षेप करने की मांग की है. यह भी पढ़ें- बिहार में बाढ़: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को.
केसी त्यागी ने कहा कि गठबंधन के लिए ऐसी कटुता अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बाकी के बीजेपी नेता कुछ नहीं कह रहे, वहीं दूसरी तरफ गिरिराज सिंह पता नहीं क्यों इतने 'हमलावर' हो रहे हैं. हम स्पष्टता चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि 13 साल से एनडीए के सत्ता में रहने के बाद क्या बीजेपी रचनात्मक आलोचना नहीं कर सकती? इस पर केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी यह निजी तौर पर कर सकती है लेकिन मीडिया के सामने नहीं. यह गठबंधन के बारे में गलत संकेत भेजता है.