जयाप्रदा का छलका दर्द, कहा- मेरी अश्लील तस्वीरें बांटी जा रही थीं पर किसी नेता ने मेरी मदद नहीं की
जयाप्रदा (Photo Credit- Instagram)

रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा (Jaya Prada) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एसपी नेता आजम खान (Azam Khan) पर आरोप लगाए. जयाप्रदा ने कहा कि मैंने आजम खान को भाई कहा, लेकिन बहन के नाम पर उन्होंने मुझे बददुआ दी. आजम खान ने मुझे हमेशा जलील किया, हरदम मेरा अपमान किया. जयाप्रदा ने कहा मेरी अश्लील तस्वीरे बांटी जा रही थी, किसी नेता ने मदद नहीं की. मैं गुजारिश की मुझे बचाइए मेरी रक्षा कीजिए. लेकिन मुझे बचाने के लिए किसी नेता ने कोशिश नहीं की. इस सबसे मजबूर होकर मुझे रामपुर छोड़कर जाना पड़ा.

आगे जयाप्रदा ने कहा कि मैंने नेता जी मुलायम सिंह (Mulayam Singh) को भी बताया कि मेरी अश्लील तस्वीरें बांटी जा रही हैं, मुझे बचाइए...मेरी रक्षा कीजिए. लेकिन मेरी मदद के लिए वे भी आगे नहीं आए. मुझे बचाने का किसी नेता ने प्रयास नहीं किया. जयाप्रदा ने कहा 'मैं रामपुर नहीं छोड़ना चाहती थी लेकिन मजबूरी में छोड़ कर गई. सक्रिय राजनीति में इसलिए नहीं आई क्योंकि मेरे पर तेजाब से हमले की साजिश थी, मेरे पर हमला हुआ था. आज मैं खुश हूं कि पूरी बीजेपी मेरे साथ है.'

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों पर विवादित बयान को लेकर मेनका गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, EC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब

बता दें कि अपने जन्मदिन के दिन नामांकन दाखिल करने रामपुर पहुंची जयाप्रदा लोगों के सामने भावुक हो गईं थी. जनसभा तो संबोधित करते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. नामांकन दाखिल करने से पहले वे मंदिर गईं और पूजा भी की. जया प्रदा ने कहा, 'मैं गरीब के लिए काम करना चाहती थी लेकिन ये नहीं करने देते थे. उनके खिलाफ कुछ करने पर जेल भेज दिया जाता था.'