मुस्लिमों पर विवादित बयान को लेकर मेनका गांधी की मुश्किलें बढ़ीं,  EC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Photo Credits ANI)

उत्तर प्रदेश चुनाव आयुक्त ने मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के बयान पर संज्ञान लिया है और उनको नोटिस भेजा गया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था जिस पर विवाद जारी है. मेनका गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करें क्योंकि मुसलमानों को चुनाव के बाद उनकी जरूरत पड़ेगी. मेनका गांधी के इस बयान पर चुनाव अधिकारियों ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उत्तर प्रदेश चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारियों की ओर थमाए गए नोटिस पर मेनका को तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा.

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी बी आर तिवारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सुल्तानपुर में कल मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. सुल्तानपुर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग के पास भेजी गई है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी कुछ भी कर लें, कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते: मेनका गांधी

गौरतलब है कि मेनका गांधी ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र तूराबखानी में गुरूवार को आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि मैं लोगों के प्यार और सहयोग से जीत रही हूं लेकिन अगर मेरी यह जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिये, फिर मै सोचती हूं कि नहीं रहने ही दो क्या फर्क पड़ता है. आखिर नौकरी भी तो एक सौदेबाजी ही होती है, बात सही है या नहीं?''

हालांकि पूरे मामले में मेनका गांधी कहना है कि मैंने अपनी माइनोरिटी सैल की बैठक बुलाई है. अगर आप मेरी पूरी स्पीच पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा. मेरी स्पीच का सिर्फ एक वाक्य चलाया जा रहा है जो अधूरा है. मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जबकि उनके बेटे वरूण गांधी उनकी सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं.