जम्मू-कश्मीर: यशवंत सिन्हा को मिली जाने की इजाजत, फारूक अब्दुल्ला सहित बाकि नजरबंद नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंहा (Photo Credit- Instagram)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद से ही विपक्ष वहां के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसके साथ ही 5 अगस्त के मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही विपक्ष के कई नेता श्रीनगर गए हैं.लेकिन सभी को श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar International Airport) से ही वापस भेज दिया गया है. सिर्फ गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी को इजाजत मिली थी और जिसके बाद दोनों वहां लोगों से मिले थे. उसके बाद अब जाकर यशवंत सिन्हा (Former Union minister Yashwant Sinha) को घाटी जानें दिया जा रहा है. बताना चाहते है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पत्रकार भरत भूषण (Journalist Bharat Bhushan) और सामाजिक कार्यकर्ता कपिल कक (Kapil Kak) और सुशोभा बर्वे (Sushobha Barve) भी कश्मीर में लोगों से मिलेंगे.

वही ऐसा माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) सहित ये सभी लोग कश्मीर में नजरबंद तीनों पूर्व सीएम से मुलाकात कर सकते हैं. इसमें फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का समावेश है. सिन्हा 25 नवंबर को कश्मीर से वापस लौटेंगे और वहां के ताजा हालात को लेकर एक रिपोर्ट जारी करेंगे. यह भी पढ़े-उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद पहली बार आये सामने, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल  

गौर हो कि इससे पहले यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के समूह ने सितंबर महीने में घाटी का दौरा किया था. हालांकि अधिकारियों ने उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया और दिल्ली वापस भेज दिया था.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को हटा दिया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.