जम्मू-कश्मीरः फारूक और उमर अब्दुल्ला से आज मिलेंगे नेशनल कांफ्रेंस के नेता, गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दी इजाजत
फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला (Photo Credit-IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले को दो महीने पूरे हो चुके हैं. प्रशासन की तरफ से लगातार स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी में अब राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नेशनल कांफ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से पार्टी नेताओं को मिलने की इजाजत दी है. पार्टी के प्रवक्ता मदन मंटू ने बताया कि रविवार सुबह ये प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के लिए निकल जाएगा. पार्टी के संभाग प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह जम्मू से रवाना होगा, जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक भी शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि "जम्मू-कश्मीर सरकार ने नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है, बता दें कि दोनों नेता हिरासत में हैं. 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद से ही फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती,सज्जाद गनी लोन सहित घाटी के कई नेताओं को हिरासत में रखा गया है. फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के उनके अपने घर में नजरबंद रखा गया है, जबकि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को राज्य अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट, DIG एके गोयल ने कहा- लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए किया गया हमला. 

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को जम्मू में सभी नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी गई है, लेकिन कश्मीर में अभी भी नेताओं को नजरबंद रखा गया है. जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और जेकेएनपीपी जैसे राजनीतिक दलों के नेताओं को रिहा कर दिया गया. लेकिन कश्मीर में नेताओं की रिहाई कब होगी इसे लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है.