श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि राज्य में अगले 2-3 महीनों के भीतर 50 हजार नौकरियों की भर्ती की जाएगी. सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि हम आज यह घोषणा करते हैं कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन में 50 हजार नई नौकरियां निकाली जाएंगी. हम युवाओं से अपील करते हैं कि वे पूरे जोश के साथ इसमें शामिल हों. अगले 2-3 महीनों में हम भर्तियां कर लेंगे. श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था है, और इसमें हम सफल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पाबंदियों में छूट दी जाएंगी. राज्यपाल (Satya Pal Malik) ने कहा कि कुछ लोग जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. उन्होंने कहा कि हर कश्मीरी की जान हमारे लिए कीमती है. हमने जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने दिया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक का राहुल गांधी को जवाब, कहा- मैंने घाटी आने का आमंत्रण दिया लेकिन शर्तें स्वीकार नहीं की थी
J&K Governor Satyapal Malik: We today announce 50,000 jobs in J&K administration, we will appeal to the youth to get involved with full vigour, in coming 2-3 months we will fill these positions pic.twitter.com/0xrWBwn2hA
— ANI (@ANI) August 28, 2019
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने राज्य में इंटरनेट बैन पर कहा कि इंटरनेट आतंकवादियों और पाकिस्तान (Pakistan) के लिए हथियार बन गया था. राज्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में मोबाइल फोन सेवा चालू करने जा रहे हैं, जल्द ही दूसरे जिलों में भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी चालू कर दी जाएगी.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि मरीजों को घर से अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ियां भेजी जा रही हैं. मलिक ने कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू करने जा रहे हैं. जल्द ही बाकी जिलों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर गर्वनर सत्यपाल मलिक का बयान, कहा- यहां जरूरी चीजों और दवाइयों की कोई कमी नहीं
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) घाटी के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अधिकारियों को मोदी सरकार (Modi Govt) की योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया.