जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. मलिक ने कहा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनके जम्मू-कश्मीर आने के न्यौते को कुछ ज्यादा खींच दिया. 'मैंने उनसे कहा था कि अगर वह हमारे विश्वास नहीं करते हैं तो आएं और देखें. लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि वह नजरबंद लोगों से मिलना चाहते हैं, सेना से मिलना चाहते हैं. तब मैंने उनसे कहा कि मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता हूं और पूरा मामला प्रशासन पर छोड़ दिया.' सत्यपाल मलिक ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है. उनकी जरूरत यहां तब थी, जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे.
मलिक ने कहा अगर वह (राहुल गांधी) स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं और यहां आकर दिल्ली में उनके द्वारा बताए गए झूठ को दोहराना चाहते हैं, तो यह अच्छा नहीं है. मैंने राहुल गांधी को सद्भावना से आमंत्रित किया था लेकिन, उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया. सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह इन लोगों द्वारा राजनीतिक कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं था. राजनीतिक पार्टियों को इस समय में राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएगी अल्पसंख्यक मंत्रालय की टीम, तलाशेगी विकास की संभावनाएं: मुख्तार अब्बास नकवी
राहुल गांधी पर साधा निशाना-
J&K Governor, SP Malik in Delhi: Rahul Gandhi has made my invitation an unending business. I had said if you don't believe us then come & visit, later he said I'll meet ppl under house arrest, will meet Army. I said I can't accept these conditions & leave it to administration. pic.twitter.com/Vrrf6Zrg19
— ANI (@ANI) August 26, 2019
हम कश्मीर में मिल कर काम करेंगे-
Jammu&Kashmir Governor Satya Pal Malik: We have abrogated article 370, and you will see in the coming days, we will work so much for the people of Kashmir, and create such circumstances, that people of PoK will start saying- see, that (Jammu&Kashmir) is the ideal place to live. pic.twitter.com/55D4796OSh
— ANI (@ANI) August 26, 2019
सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा किया कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में ऐसा माहौल बनाएंगे कि पीओके के लोग भी कहना शुरू देंगे कि यह रहने की सबसे आदर्श जगह है. सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हमने अनुच्छेद 370 हटा दिया है और अब आप देखेंगे कि आने वाले देखेंगे कि हम मिलकर काम करेंगे और ऐसा माहौल तैयार करेंगे कि पीओके के लोग भी कहना शुरू कर देंगे यह सबसे अच्छी जगह है.
अधीर रंजन चौधरी को दिया करारा जवाब-
J&K Governor SP Malik on Adhir Ranjan Chowdhury's remark 'Governor should be made J&K BJP chief': By saying what he said in Parliament, he buried his party in the grave. What do I say on his knowledge? I'm doing my work with utmost devotion, I don't care about these allegations. pic.twitter.com/CbGXTcCjM0
— ANI (@ANI) August 26, 2019
गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भी तीखा हमला बोला. मलिक ने कहा भविष्य में जब कभी भी चुनाव होंगे, उनकी उस बात का उल्लेख होगा. उनकी जानकारी पर क्या ही प्रतिक्रिया दूं. उन्होंने अपनी पार्टी को कब्र में दफन कर दिया. मैं अपना काम पूरी निष्ठा से कर रहा हूं, मुझे इन आरोपों की परवाह नहीं है. बता दें, अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि सत्यपाल मलिक बीजेपी के नेताओं की तरह बयान दे रहे हैं उन्हें जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख बनाया जाना चाहिए.