श्रीनगर: आर्टिकल-370 और आर्टिकल-35ए के निरस्तीकरण की पहली वर्षगांठ के एक दिन बाद आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के काजीगुंड के वेसू में बीजेपी (BJP) सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वहज से देवसर कुलगाम के बीजेपी सरपंच मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) ने गुरुवार को पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले जिले के बीजेपी नेता- सबजार पाडर (Sabzar Paddar), निसार वानी (Nisar Wani) और आशाक पाला (Ashaq Palla) ने इस्तीफा सौंपा. दरअसल पिछले कुछ समय से आतंकी राज्य में सक्रीय बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे है. जिस वजह से सभी में डर का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच सज्जाद अहमद खांडे (Sajjad Ahmed Khandey) आतंकियों की गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हुए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस वारदात की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश चल रही है. भारत ने यूएनएससी में कश्मीर मामला उठाने की कोशिश के लिये चीन पर साधा निशाना
दरअसल, राज्य से आर्टिकल-370 हटने के बाद से आतंकियों में बौखलाहट है. घाटी में आतंक बरकरार रखने के लिए राजनीतिक कार्यकतार्ओं और पंचायत के सदस्यों को आतंकी अपना निशाना बनाते चले आ रहे हैं. जून में अनंतनाग जिले के लरकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी गई थी. पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में हुए आतंकी हमले में बीजेपी नेता वसीम बारी के साथ उनके भाई और पिता की हत्या कर दी गई थी.
इस घटना के बाद बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही है. जिसके बाद बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर संजीदा हुई है. जबकि बारामुला जिले के सोपोर इलाके से बीजेपी नेता और नगरपालिका समिति (एमसी) के उपाध्यक्ष मेहराज दीन मल्ला (Mehraj Din Malla) को किडनैप किया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें आतंकियों ने छोड़ दिया.