जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान सहित 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर 
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली.  नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध के दौरान जामिया (Jamia Millia Islamia) में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने  कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान (Former Congress MLA Asif Khan) सहित कुल 7 लोगो का नाम अपनी एफआईआर में आरोपी के रूप में दर्ज किया है. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूर्व विधायक का नाम छह अन्य आरोपियों के साथ दर्ज किया गया है. हिंसक प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने करीब पांच बसों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही पथराव भी किया था जिसमे दो अग्निशमन अधिकारी घायल हुए थे.जानकारी के लिए बता दें कि आसिफ मोहम्मद खान दिल्ली की ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2009 में हुए उपचुनाव और साल 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा दर्ज एफआईआर कुल सात लोगों का समावेश है. जिसमे आसिफ खान (Asif Khan) के अलावा एफआईआर में तीन छात्र नेताओं और तीन स्थानीय नेताओं का समावेश है. एफआईआर की मानें तो पूर्व विधायक आसिफ खान पिछले दो-तीन दिन से छात्रों को भड़का रहे थे. साथ ही घूम-घूमकर  छात्रों के बीच नारेबाजी कर रहे थे. यह भी पढ़े-जामिया हिंसा के 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया; सीलमपुर में हालात पर पाया गया काबू

कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज-

ज्ञात हो कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों को साकेत कोर्ट (Saket Court) में पेश किया था. जिसके बाद मामलें की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.