Bulldozer Controversy: 'बुलडोज़र चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर पलटवार
Photo- Facebook

Bulldozer Controversy: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार किया है. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बुलडोजर वही व्यक्ति चला सकता है, जिसमें बुलडोजर चलाने की क्षमता हो. बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है. बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलवाएंगे? हर किसी के हाथ में बुलडोजर फिट नहीं बैठता है. 2017 से पहले जिन्होंने देश को लूटा, आज जब उनके सपने टूट गए तो टीपू भी सुल्तान बनने चल दिए. वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान प्रदेश के युवाओं, व्यापारियों और उद्यमियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.

'आज आपकी योग्यता और क्षमता के रास्ते में कोई बाधा नहीं बन सकता है. अगर कोई बाधा आएगी तो हम उसे हटाएंगे. बेईमानी और भ्रष्टाचार करने वालों की संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटेंगे.'

ये भी पढें: UP Politics: 2027 में बनेगी सपा की सरकार, गोरखपुर की तरफ होगा बुलडोजरों का रुख; अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज

दरअसल, बीते दिन सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार में निर्दोष लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. किसान परेशान हैं और नौजवानों का भविष्य अंधकार में है. 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश का बुलडोजर गोरखपुर की ओर मुड़ जाएगा. जब से भाजपा सरकार आई है, प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया है. जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. भाजपा की राजनीति को बेअसर करने में पीडीए मजबूत सहारा साबित हुआ है. समाजवादी सरकार के दौरान हुए विकास से प्रदेश की जनता परिचित है.