नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 जून सुबह 6.30 बजे देश को संबोधित करने वाले है. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) महामारी का कोहराम देश में जारी है. जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) का इस बार का थीम है घर पर योग और परिवार के साथ योग. बताना चाहते है कि देश इस साल छठी बार इंटरनेशनल योग दिवस मनाने जा रहा है.
बता दें कि 21 जून को भारत सहित पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2015 में 21 जून को प्रभम बार विश्व योग दिवस मनाया गया था. वहीं बात अगर भारत की करें तो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और लोग सुबह-सुबह योग करते हैं. इससे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आती हैं. लेकिन इस साल कोरोना के कोहराम के चलते यह पहले जैसा नहीं रहेगा. यह भी पढ़ें-International Yoga Day 2020: रोज करें ये खास योग आसन, डिप्रेशन के लक्षणों को कम कर मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद
डीडी न्यूज का ट्वीट-
Prime Minister Narendra Modi will address the nation on 21st June of this month on the occasion of International Day of Yoga. This will be live telecast at 6.30 A.M. on Doordarshan and other digital platforms. pic.twitter.com/gil4CtqEhy
— DD News (@DDNewslive) June 17, 2020
गौर हो कि प्रधानमंत्री ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में 'माई लाइफ माई योगा' लॉन्च किया था, जहां उन्होंने लोगों को कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सक्रिय रहने और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया था. वहीं आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि COVID-19 के चलते इस साल कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा जिसे भीड़ जमा हो.