BBC Documentary: केंद्र का बड़ा एक्शन, Twitter से हटाए गए बीबीसी की ‘प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री’ के ट्वीट्स
(Photo Credit : Twitter)

BBC Documentary: केंद्र ने पीएम मोदी की आलोचनात्मक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के यूट्यूब लिंक को शेयर करने वाले ट्वीट को भी ब्लॉक कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. BBC Documentary On PM Modi: गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर बीबीसी ने दी सफाई, जानें पीएम मोदी के लेकर क्या कहा

बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने आदेश दिया है कि यूट्यूब पर शेयर किए गए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड के सभी वीडियो ब्लॉक किए जाए. इसके अलावा ट्विटर को भी आदेश दिया गया है कि वह इस डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड के यूट्यू लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट ब्लॉक करे.

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है. इसका पहला पार्ट मंगलवाल को जारी किया गया है. इस सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती दौर के राजनीतिक सफर पर बातें की गईं हैं. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके जुड़ाव, भाजपा में बढ़ते कद और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की चर्चा भी इसमें की गई है.

पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा मोदी के मुख्यमंत्री रहते गुजरात में हुए दंगों का किया गया है. भारत में ये सीरीज नहीं प्रसारित हुई, लेकिन लंदन समेत दुनिया के कई देशों में इसे बीबीसी ने चलाया. इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अब इसका दूसरा पार्ट 24 जनवरी को रिलीज किया जाना है.