लंदन, 20 जनवरी: ब्रिटिश सांसद ने 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक" बताया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. साथ ही उन्होंने भारत और ब्रिटेन के संबंधों पर भी बात की. BBC Documentary On PM Modi: गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर बीबीसी ने दी सफाई, जानें पीएम मोदी के लेकर क्या कहा
गुजरात दंगों पर BBC की डॉक्यूमेंट्री के बाद संसद की बहस के दौरान ब्रिटेन के सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया (UK MP Lord Karan Bilimoria) ने कहा, "एक लड़के के रूप में, नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के चाय की दुकान पर चाय बेची. आज वह भारत के प्रधान मंत्री के रूप में इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं.
लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत की तारीफ करते हुए कहा "आज भारत के पास G20 की अध्यक्षता है. भारत के पास अगले 25 वर्षों में 32 बिलियन अमरीकी डालर के सकल घरेलू उत्पाद के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है. इंडियन एक्सप्रेस ने स्टेशन छोड़ दिया है। यह है अब दुनिया की सबसे तेज ट्रेन- दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था। आने वाले दशकों में ब्रिटेन को अपना सबसे करीबी और सबसे भरोसेमंद दोस्त और साझेदार होना चाहिए."
PM Modi is one of the most powerful persons on planet: UK lawmaker
Read @ANI Story | https://t.co/N92joRhpQC#PMModi #UK #LordKaranBilimoria pic.twitter.com/yi04ROYuTb
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2023
मामला क्या है?
'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नाम की दो पार्ट की बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी पर गुजरात दंगो के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में नागरिकता कानून (CAA) और जम्मू कश्मरी में 370 हटाने का जिक्र करते हुए सरकार की आलोचना की गई है. इसी को लेकर अब घमासान शुरु हो गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ब्रिटिश संसद में डॉक्यूमेंट्री से खुद को दूर कर लिया. उन्होंने कहा कि “इस पर यूके सरकार की स्थिति साफ है जो कि लंबे समय से चली आ रही है और बदली नहीं है.