कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने के मामले में पार्टी नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स विभाग की ओर से पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करने के खिलाफ जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल साल 2018-2019 में इनकम टैक्स रिटर्न के मामले में आयकर विभाग ने कांग्रेस से पैनल्टी के तौर पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. जिसके कारण बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं. इसके बाद कांग्रेस इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल पहुंची थी. आयकर विभाग की तरफ से खातों पर लगाए प्रतिबंधों के मामले में ट्रिब्यूनल की तरफ से कांग्रेस को राहत देते हुए अपीलेट ट्रिब्यूनल ने खातों को डिफ्रीज करने का निर्देश दिया है.
देखें वीडियो :
VIDEO | Congress workers hold protest in Jaipur against freezing of party's bank accounts by I-T department.
The bank accounts were frozen over an income tax demand of Rs 210 crore but an I-T appellate tribunal later allowed it to operate them, pending a further hearing next… pic.twitter.com/5th4I1JTJQ
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024