VIDEO: 'मैं इस्तीफा देना चाहता हूं', लोकसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला, महाकुंभ हादसे पर उठाए गंभीर सवाल
Photo- IANS

Akhilesh Yadav Attacks UP CM Yogi: लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक भी प्रकट नहीं किया और सरकार से महाकुंभ में मारे गए लोगों का आंकड़ा सार्वजनिक करने की मांग की. अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन महाकुंभ हादसे में हुई मौतों और घायलों के आंकड़े संसद में पेश किए जाने चाहिए.

उन्होंने मांग की कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, ताकि इस हादसे की सच्चाई सामने आ सके. अखिलेश यादव ने कहा, "मैं इस्तीफा देना चाहता हूं, लेकिन पहले महाकुंभ के मरने वालों के आंकड़े दिए जाएं."

ये भी पढें: Mahakumbh 2025: लाशों को पानी में डाल दिया, देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में… जया बच्चन ने भगदड़ में मौतों पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला

योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

'आंकड़े संसद में पेश किए जाएं'

उन्होंने कहा, "महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं. हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले." अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि खोया-पाया केंद्र भी लोगों की मदद नहीं कर पा रहा है और हादसे वाली जगह पर जेसीबी मशीन से सबूत मिटाए गए हैं.

'परंपरा को तोड़ा गया'

सपा प्रमुख ने कहा, "हादसे वाली जगह पर चप्पल, कपड़े और साड़ियां पड़ी थीं, जिन्हें जेसीबी मशीन से उठवाया गया. सरकार सब कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है." इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ के शाही स्नान के मुहूर्त में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सरकार के शासन में इस परंपरा को तोड़ा गया.