नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है.
Mahakumbh 2025: वाराणसी जाने वाले यात्री ध्यान दें! 5 फरवरी तक गंगा आरती में नहीं मिलेगी एंट्री.
जया बच्चन ने कहा, "वहां भगदड़ में मरे लोगों के शव गंगा में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी प्रदूषित हो गया है. सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है." उन्होंने कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है. उनके अनुसार, सरकार द्वारा जारी किए गए "करोड़ों लोगों के स्नान" के दावे गलत हैं.
अखिलेश यादव भी उठा चुके हैं सवाल
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ और श्रद्धालुओं की मौत पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े छुपा रही है और इसे देखने के लिए प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए.
योगी सरकार का जवाब
उत्तर प्रदेश सरकार ने जया बच्चन के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है. सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "गंगा में शव मिलने की कोई घटना दर्ज नहीं हुई. महाकुंभ में सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करोड़ों श्रद्धालु अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और आयोजन सफलतापूर्वक चल रहा है.













QuickLY