PM Modi Interview Video: 'गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं', ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
PM Modi | Photo Credit- ANI

PM Modi Interview Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को चुनावी साक्षात्कार दिया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत, न्यायपालिका पर ममता बनर्जी की टिप्पणी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनके रिश्ते और कश्मीर में उच्च मतदान समेत कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं.

मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, विपक्ष मानता है कि गालियां देने का हक उनका ही है. वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: राहुल गांधी और केजरीवाल को पाकिस्तान का समर्थन! PM मोदी बोले- दुश्मन इन्हें क्यों पसंद करते हैं, ये जांच का विषय

गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं: PM मोदी

ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया. हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था. इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है. भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है. वहां का चुनाव एक तरफा है.

मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद HC के आदेश पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर पीएम मोदी ने कहा- जब  कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था. लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं. यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती है.

वहीं ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे.