Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर कोलकाता में एक सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो किसी भी हाल में बंगाल में सीएए, एनआरसी और यूसीसी को लागू नहीं होने देंगी. वो मौत से नहीं, मौत उनसे डरती हैं. वह देश के लिए अपना खून बहाने को तैयार हैं. मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उन्हें वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया और अब वो हमारी नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल में हम लोग बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं. अल्पसंख्यक अगर एकजुट रहें, तो उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है. इसलिए कहती हूं कि कांग्रेस और सीपीएम समेत किसी दूसरी पार्टी को एक भी वोट मत दें.
CAA, NRC और UCC को स्वीकार नहीं करूंगी: CM ममता बनर्जी
"Ready to shed blood for country, will not accept CAA, NRC, UCC": Mamata Banerjee at Eid gathering in Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/pxCQfoxftk#MamataBanerjee #Eid2024 #CAA #NRC #UCC pic.twitter.com/EFmtwhPUcF
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2024
রেড রোডে পবিত্র ঈদের মঞ্চ থেকে এজেন্সি-রাজনীতি নিয়ে বিজেপিকে কড়া বার্তা দিলেন দিদি!
#MamataBanerjee #didi #TMCS #Eidmubarak2024 #BJPHataoDeshBachao pic.twitter.com/JcuLV7Eb0c
— Trinamool Supporters (@TMC_Supporters) April 11, 2024
রেড রোডে পবিত্র ঈদ উদ্যাপনের মঞ্চ থেকে সম্প্রীতির বার্তা দিলেন মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়! #TMCS #MamataBanerjee #Eidmubarak2024 #EidUlFitr pic.twitter.com/BiWQIq3gcV
— Trinamool Supporters (@TMC_Supporters) April 11, 2024
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई के हाथों सबको गिरफ़्तार करा रही है. इससे बेहतर है कि एक अलग जेल बना दें. जिससे कि वो देश के 130 करोड़ लोगों को जेल में न डाल सकें. हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह लड़ते हैं.
टीमएसी प्रमुख ने दावा किया कि बीजेपी कुछ चुनिंदा मुस्लिम नेताओं को पार्टी में शामिल करना चाहती है. वह उन्हें फोन करके पूछ रही है कि आपको क्या चाहिए?