उत्तर प्रदेश: अयोध्या फैसले के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के मंत्री करेंगे उनका स्वागत
अमित शाह (Photo Credits-BJP Twitter)

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) से अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद पहली बार भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. यहां पर वह पुलिस साइंस कांग्रेस में भाग लेंगे. सूत्रों के अनुसार, शाह शाम को यहां अमौसी हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. सूत्रों ने कहा कि शाह हवाईअड्डे से सीधे कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे और वहां से वापस हवाईअड्डे जाएंगे और दिल्ली लौट जाएंगे.

अभी तक उनका पार्टी मुख्यालय जाने या किसी और बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है. सूत्रों ने बताया कि अयोध्या फैसले के बाद बदली परिस्थितियों पर शाह मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं. लोगों की यह भी जिज्ञासा है कि शाह राममंदिर के बारे में कुछ बोल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- BJP शासन के दौरान झारखंड में नक्सलियों का कर दिया गया सफाया

उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में पिछले दिनों हुई बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की घोषणा की जा चुकी है. अयोध्या मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख लोगों से मुख्यमंत्री की बातचीत भी हुई है. लखनऊ इस समय अयोध्या मामले पर सरगर्मियों का केंद्र बना हुआ है. इन सब मुद्दों को लेकर शाह एक बार मुख्यमंत्री या अन्य लोगों से फीडबैक ले सकते हैं.