दिल्ली-NCR में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने UP, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 2 जुलाई: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (गुरुवार को) एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शामिल होंगे. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय शाम 4.30 बजे होगी.

इस से पहले बुधवार को भी इस संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कैबिनेट सेकेट्री राजीव गौबा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई आला अधिकारियों ने शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट व ब्रॉडबैंड सेवाएं कर दी जाएंगी बंद? जानें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे इस ट्वीट की सच्चाई

गौरतलब है कि देश मे कोरोना से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार तक देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6,04,641 हो गई है, जबकि अकेले दिल्ली में ये संख्या 89,802 पर पहुंच गई है, जिसमें एक्टिव केस 27,007 है.