Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पांच सुरक्षाकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Photo Credits-ANI Twitter)

कोरोना वायरस की चपेट में आम से लेकर खास लोग सभी आ रहे हैं. कई राज्य के सीएम समेत देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है और सेहत में सुधार भी हो रहा है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के पांच सुरक्षा कर्मी (Five Security Personnel) पाए गए COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. इस बात की जानकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने दी. जो शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं. इससे पहले मंत्री सुखराम चौधरी (Sukhram Chaudhary) पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positiv) पाए गए थे.

बता दें कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में से एक मुख्यमंत्री का सुरक्षाकर्मी है और मुख्यमंत्री के एस्कॉर्ट वाहन में तैनात ड्राइवर है. इन दोनों को राजकीय दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले एक उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यंमंत्री 22 जुलाई को क्वारंटीन में चले गए थे. उस समय मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्यों का परीक्षण किया गया था, जो निगेटिव आया था.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री सुखराम चौधरी इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन दिक्कत बढ़ने के बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड शिफ्ट किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. अन्य राज्यों की तरह इस वक्त हिमाचल प्रदेश भी कोरोना से जूझ रहा है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल COVID-19 पॉजिटिव मामले 3,744 हैं जिसमें 1,293 सक्रिय मामले, 2,398 रिकवर और 17 मौतें शामिल हैं.