Himachal Assembly By-election: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने हमीरपुर और नालागढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, देहरा सीट पर ऐलान बाकी
Photo- Facebook

Himachal Assembly By-election: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. हालांकि, पार्टी ने देहरा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की.

कांग्रेस ने हमीरपुर से पुष्पिंदर वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को उम्मीदवार घोषित किया है. वर्मा और बाबा का मुकाबला अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों कृष्ण लाल ठाकुर और आशीष शर्मा से होगा, जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें निर्दलीय के तौर पर हराया था.

ये भी पढ़ें: BJP Attack on Priyanka Gandhi: कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है; प्रियंका गांधी के वायनाड से ‘पॉलिटिकल डेब्यू’ पर भाजपा का तंज (Watch Vieo)

इन तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया है. इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह बागी विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था. ये सभी विधायक 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. राज्य में विधानसभा की इन तीनों सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. तीन निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लोकसभा चुनाव और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव समाप्त होने के बाद तीन जून को उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)