BJP Attack on Priyanka Gandhi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की है कि राहुल गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वह केरल की वायनाड सीट छोड़ेंगे. खड़गे ने यह भी बताया कि वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी. अब इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है. ये तो आज सिद्ध हो गया है.
कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है: बीजेपी
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है ये आज सिद्ध हो गया... राहुल गांधी इस बात… pic.twitter.com/vEBajlj4rl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद का परिचय दिया: शहजाद पूनावाला
पूनावाला ने आगे कहा कि मां राज्यसभा में होंगी, बेटा लोकसभा की एक सीट से होंगे और प्रियंका गांधी लोकसभा की दूसरी सीट से होंगी. मतलब, परिवार के तीनों सदस्य सदन में होंगे. ये तो परिवारवाद का एक परिचय है. इससे एक बात और स्पष्ट हो गई है कि राहुल गांधी इस बात को समझ गए हैं कि समाजवादी पार्टी के बल पर उत्तर प्रदेश की जो कुछ सीटों पर उन्हें जीत मिल गई है, उन सीटों पर उपचुनाव करवाने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है. वहां पर भाजपा तुरंत चुनाव के बाद मजबूत हो चुकी है. वायनाड की जनता के साथ ये बहुत बड़ा धोखा है. ये बात भी स्पष्ट हो गई है कि परिवार की राजनीतिक विरासत बेटे के हाथ में रहेगी.