Pawan Khera on PM Modi: 'अमेरिका जाकर अपने देश को अस्थिर कर आए': कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर तीखा हमला (Watch Video)
Pawan Kheda (img: tw)

Pawan Khera on PM Modi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने हालिया अमेरिका दौरे पर न केवल देश की अस्मिता को दांव पर लगाया, बल्कि विदेशी दबाव के सामने झुकते हुए भारत को अस्थिर करने का काम किया. पवन खेड़ा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धमकाया था, और मोदी ने इन धमकियों पर केवल मुस्कुराकर जवाब दिया.

खेड़ा के मुताबिक, ट्रंप ने मोदी से कहा था कि अगर भारत ने BRICS (ब्रिक्स) संगठन को जारी रखा तो अमेरिका उसे खत्म कर देगा, लेकिन मोदी इस धमकी पर सिर्फ मुस्कुरा रहे थे.

ये भा पढें; ‘बिन बुलाए अमेरिका गए थे PM मोदी, ट्रंप ने दी धमकी, फिर भी बस मुस्कुराते रहे प्रधानमंत्री’: कांग्रेस

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर तीखा हमला

'ट्रंप के सामने कुछ नहीं बोल पाए PM मोदी'

इसके अलावा, ट्रंप ने भारत पर व्यापारिक टैरिफ (शुल्क) लगाने की बात भी कही थी, जिस पर भी मोदी चुप रहे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप ने भारत को कबाड़ जैसा F35 विमान देने की पेशकश की, जिस पर भी मोदी ने कोई विरोध नहीं किया. पवन खेड़ा ने यूपीए सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के बीच एक अन्य विवाद का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते से भाजपा के नेताओं द्वारा यह झूठ फैलाया जा रहा था कि मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की अमेरिकी मदद ली गई थी.

जब इस मामले को लेकर सवाल उठाए गए तो भाजपा ने गोलपोस्ट बदलते हुए कहा कि यह पैसा 2012 में आया था, जब यूपीए सत्ता में थी. खेड़ा ने यह सवाल उठाया कि क्या इसी पैसे से मोदी ने 2014 का चुनाव जीता था?

PM मोदी का व्यवहार देश के लिए घातक

पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी का यह व्यवहार देश के लिए बहुत ही घातक है, क्योंकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के मामलों में भी अपने देश की साख को गिरा रहे हैं.