हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: रेसलर बबीता फोगाट आगे, आदमपुर से टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Photo Credits: File Image)

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए है. यहाँ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. खबर लिखते समय बीजेपी 39 तो कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हूडा ने सूबे में सरकार बनाने की बात भी कही है. वैसे सूबे में सियासी समीकरण हर मिनट बदल रहे है.

इस बीच सूबे में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही रेसलर बबीता फोगाट आगे चल रही हैं. वह दादरी असेंबली सीट से मैदान में थी. उनके खिलाफ कांग्रेस से मेजर निर्पेंद्र सांगवान चुनाव लड़ रहे है.

वहीं, आदमपुर से टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं. उन्हें कुलदीप बिश्नोई कड़ी टक्कर दे रहे हैं. आदमपुर सीट पर जब बीजेपी ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को टिकट दिया था तब से ही ये सीट चर्चा में है.

बता दें कि सूबे में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे. पहले माना जा था की बीजेपी यह चुनाव एक-तरफा होगा मगर कांग्रेस ने अच्छी टक्कर दी है. इसके आलावा यहां JJP किंग मेकर बनती नजर आ रही है.