राजस्थान का सियासी जंग अपने चरम पर है. दोनों खेमा एक दूसरे के सामने डटा हुआ है. एक तरफ जहां पर सीएम अशोक गहलोत का खेमा है. तो दूसरी तरफ मोर्चा थामे सचिन पायलट अपने लाव लश्कर के साथ हैं. मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है. लेकिन अदालत के बाहर की राजनीति अब भी थमी नहीं है. इसी बीच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की टीम हरियाणा (Haryana) के मानेसर (Manesar) में रिसॉर्ट के बाहर पहुंच गई थी. जहां उसे कुछ देर इंतजार करने के बाद अंदर जाने की अनुमति दे दी गई है. इसी मानसेर के इसी रिसॉर्ट में सचिन पायलट के खेमे के कांग्रेसी विधायक (Congress MLAs) ठहरे हुए हैं. एसओजी की टीम राजस्थान के विधायक का ऑडियो टेप वायरल होने के बाद मानसेर में पहुंची है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानेसर के इसी रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह भी यहीं ठहरे हैं. दोनों से यहां एसओजी की टीम पूछताछ कर सकती है.बताना चाहते है कि कांग्रेस पार्टी ने पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा (MLA Bhanwar Lal Sharma) और विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट खेमे की याचिका पर हाईकोर्ट में अब 20 जुलाई को होगी दोबारा सुनवाई.
ANI का ट्वीट:-
#WATCH: Earlier visuals of Special Operations Group (SOG) team of Rajasthan Police waiting outside the resort in Manesar where Congress MLAs are staying. The team has now entered the resort. #Haryana pic.twitter.com/fHgJJxKDZs
— ANI (@ANI) July 17, 2020
ANI का दूसरा ट्वीट:-
Haryana: The team of Special Operations Group (SOG) of Rajasthan Police that was waiting outside the resort in Manesar where Congress MLAs are staying, has been allowed to enter the resort. pic.twitter.com/Nh7kCmTgIV
— ANI (@ANI) July 17, 2020
बता दें कि सचिन पायलट खेमे के हैं। सिंह को पायलट का करीबी माना जाता है और पार्टी ने पायलट सहित जिन तीन मंत्रियों को पद से हटाया उनमें वह भी हैं. वहीं इस मामले पर राजस्थान हाइकोर्ट अगली सुनवाई अब 20 जुलाई यानी सोमवार को करेगी. हाइकोर्ट ने 21 जुलाई तक रोक लगा रखी है. इस दौरान विधानसभा स्पीकर कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकता है.