Haryana Assembly Election 2024: 'हरियाणा उस पार्टी के साथ, जिसकी केंद्र में सरकार', पलवल की चुनावी रैली में बोले PM मोदी (Watch Video)
PM Modi | Photo- ANI

Haryana Assembly Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पलवल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव प्रचार चल रहा है, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहां बहुत बड़ी संख्या में लोग लोकतंत्र के उत्सव में भाग ले रहे हैं. मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से अपना वोट डालने का आग्रह करना चाहता हूं. हरियाणा के गांव-गांव और हर जगह भाजपा की लहर है. हर जगह एक ही नारा गूंज रहा है, 'भरोसा दिल से, भाजपा फिर से'. हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड उस पार्टी के साथ रहने का रहा है, जिसकी केंद्र में सरकार है.

"हरियाणा के लोग कांग्रेस को सरकार से सैकड़ों मील दूर रखने वाले हैं. हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, लोग इसे भी देख रहे हैं. कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है. दलित समाज ने भी ठान लिया है कि अब वे बाप और बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे."

ये भी पढें: J&K Election Phase 3 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की मतदाताओं से खास अपील

हरियाणा उस पार्टी के साथ, जिसकी केंद्र में सरकार: PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का फॉर्मूला है न काम करो और न ही दूसरों को काम करने दो. कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है, जबकि भाजपा की राजनीति कड़ी मेहनत और परिणाम दिखाने पर केंद्रित है. कांग्रेस कभी कड़ी मेहनत नहीं करती. कांग्रेस ने सोचा था कि 10 साल बीत गए हैं और हरियाणा की जनता उन्हें थाली में परोस देगी. कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी यही गलतफहमी थी, लेकिन वहां के लोगों ने कांग्रेस को दिन में तारा दिखा दिया.

"कांग्रेस मानती है कि देश के लोगों में एकता की भावना जितनी मजबूत होगी, उनके लिए जीतना उतना ही मुश्किल होगा. इसलिए कांग्रेस देशभक्तों की एकता को तोड़ने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने यही हथकंडे अपनाए. महात्मा गांधी ने सत्य के साथ प्रयोग किया था, वे झूठ के साथ प्रयोग कर रहे हैं."