इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे के अनुसार, हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस को 50-58 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को सिर्फ 20-28 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. इस सर्वे में अन्य दलों के खाते में 10-16 सीटें जाती दिख रही हैं. सर्वे के नतीजों से यह साफ है कि कांग्रेस की हरियाणा में मजबूत वापसी हो रही है, जबकि बीजेपी को अपने गढ़ में झटका लग सकता है.
Haryana Exit Poll Results 2024 Live Updates: कांग्रेस को 50-58 सीट, बीजेपी को 20-28 सीट और अन्य को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान; इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे
हरियाणा विधानसभा चुनाव होते ही तमाम मीडिया चैनलों द्वारा एग्जिट पोल जारी किया जाने लगा है. सबसे सटीक एग्जिट पोल परिणामों के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें.
Haryana Exit Poll Results 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव होते ही तमाम मीडिया चैनलों द्वारा एग्जिट पोल जारी किया जाने लगा है. सबसे सटीक एग्जिट पोल परिणामों के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें. हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. हालांकि, 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद सभी राजनीतिक दलों का भविष्य तय हो जाएगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 101 महिलाएं भी शामिल हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जो इस बार चुनाव को और भी रोमांचक बना रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी के बीच है.
ये भी पढें: Haryana Exit Poll Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024! एग्जिट पोल के नतीजे कब और कहां देख सकते हैं?
चुनाव मैदान में कुछ प्रमुख चेहरे भी हैं, जिनमें मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओपी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस के फोगाट (जुलाना) शामिल हैं.