हरियाणा: CM खट्टर ने दी अपने विवादित बयान पर सफाई, गुस्से में पार्टी के नेता से कहा- गर्दन काट दूंगा तेरी, देखें वीडियो
सीएम मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने की कवायद में जुट गए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही पार्टी के एक नेता को गर्दन काट दूंगा तेरी (I will Chop Your Neck)... कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खट्टर अपने हाथ में फरसा लेकर एक नेता को गर्दन काट दूंगा तेरी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस बयान पर जमकर बवाल भी हुआ है और अब सीएम खट्टर (CM Khattar) ने गर्दन काटे जाने वाले अपने बयान पर सफाई दी है.

अपनी सफाई पेश करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि 5 साल पहले जब प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी तो उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह हिदायत दी थी कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री या किसी अन्य नेता को किसी भी तरह का मुकुट नहीं पहनाया जाएगा और न ही कोई उपहार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिदायत दिए जाने के बावजूद अगर कोई बीजेपी कार्यकर्ता सार्वजनिक मंच पर उसके सिर पर मुकुट रखने की कोशिश करेगा तो ऐसे में गुस्सा आना स्वाभाविक है.

इतना ही नहीं सीएम का यह भी कहना है कि जिस कार्यकर्ता से उन्होंने कहा कि गर्दन काट दूंगा वो उनका बेहद करीबी कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि इतने सालों से पार्टी से जुड़े रहनेवाला कार्यकर्ता पार्टी के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन कर रहा था, इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया और उनके मुंह से ऐसे शब्द निकल गए. यह भी पढ़ें: हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वे, बारिश में कमी आने के कारण यमुना नदी का जल स्तर हुआ कम

जब गुस्से में सीएम खट्टर बोले गर्दन काट दूंगा तेरी-

इस वीडियो को देखने के बाद कांग्रेस ने खट्टर पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि 'गुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक है. खट्टर साहब को गुस्सा क्यों आता है? फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं- 'गर्दन काट दूंगा तेरी', फिर जनता के साथ क्या करेंगे?

रणदीप सुरजेवाला ने सीएम खट्टर पर साधा निशाना- 

उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रह चुके दीपेंदर हुड्डा ने भी इस वीडियो के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि 'गर्दन काट दूंगा तेरी' अपने कार्यकर्ता के लिए ये भाषा क्या किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा देती है?' हरियाणा के मुख्यमंत्री की ये भाषा अहंकार और भाजपाई घमंड का प्रतीक है. भाजपा ये न भूले कि इस देश में घमंड किसी का नहीं टिक पाया है. यह भी पढ़ें: विकास चौधरी हत्याकांड: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया आपराधिक प्रवृति का, हत्या पर जताया दुख

दीपेंदर हुड्डा ने साधा सीएम खट्टर पर निशाना- 

गौरतलब है कि इस वीडियो में खट्टर हाथ में फरसा लेकर जनता से यह कहते दिख रहे हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इसी बीच जब पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की तो उन्हें गुस्सा आ गया. इसके बाद फरसा लिए खट्टर उस कार्यकर्ता की तरफ मुड़े और गुस्से में गर्दन काटने की धमकी दे दी, जिस पर उन्होंने सफाई दी है.