चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अस्पताल में भर्ती हुए. जहां पर उनका इलाज चला रहा है. वहीं दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री शेखावत मुकालात की थी. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal khattar) ने खुद को तीन दिन के होम क्वारंटीन (Home Quarantine) कर लिया है. खुद को होम क्वारंटीन करने को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है. हालांकि उन्होंने ट्वीट में गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम नहीं लिया है.
खुद को होम क्वारंटीन करने को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि प्रिय मित्रों, मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूँ, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गये हैं. हालांकि, मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो नेगेटिव आया है लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूँ।सजग रहें, सुरक्षित रहें. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें
प्रिय मित्रों,
मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूँ, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गये हैं।
हालांकि, मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो नेगेटिव आया है लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूँ।
सजग रहें, सुरक्षित रहें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 20, 2020
वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि लिखा कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं. आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.