Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से होगा शुरू, कोरोना से संक्रमित सीएम मनोहर लाल खट्टर नहीं ले सकेंगे हिस्सा
मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 26 अगस्त. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच हरियाणा विधानसभा का सत्र (Haryana Assembly Session) आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) शामिल नहीं हो सकेंगे. दरअसल कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए जाने के चलते उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता तथा सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप सहित बल्लभगढ़ से विधायक एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना की चपेट में हैं.

बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी सोमवार को दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरा कोरोना का टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. मैंने अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो अपना कोविड-19 का टेस्ट कराएं. यह भी पढ़ें-CM Manohar Lal Khattar Tests Positive For COVID-19: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा ने मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि इस सत्र में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. इसी के मद्देनजर हमने सभी 90 सदस्यों की जांच कराई है. जिसमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.