Haryana Elections 2019 Opinion Poll Results by ABP News-C Voter: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत, विपक्ष को केवल 7 सीटें
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक चुनावी सर्वे यानि ओपिनियन पोल (Opinion Poll) जारी किया है. इसके मुताबिक सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी बाजी मारने वाली है. यहां तक कि बीजेपी के सामने कोई भी विपक्षी दल टिकता नहीं दिख रहा है. सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) समेत सभी पर भारी पड़ रही है. इसमें भविष्यवाणी की गई है कि बीजेपी को 90 विधानसभा सीटों में अकेले 83 सीटों पर जीत मिलेगी.

ओपिनियन पोल के अनुसार हरियाणा में अभूतपूर्व जनादेश के साथ बीजेपी सत्ता में काबिज रहने वाली है. सर्वेक्षण के अनुसार बीजेपी को सूबे के लगभग आधे मतदाताओं का समर्थन हासिल होगा. इसके बलबूते बीजेपी के पक्ष में कुल 48 फीसदी वोट पड़ने की उम्मीद है. जबकि देश की सबसे पुरानी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को महज 3 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. कांग्रेस को 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

वहीं आईएनएलडी के खाते में 31 प्रतिशत वोट के साथ 4 सीटें आने की भविष्यवाणी की गई है. Maharashtra Elections 2019 Opinion Poll Results by ABP News-C Voter: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिलेगी 194 सीटें

एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल रिजल्ट:

पार्टी का नाम अनुमानित सीटें
बीजेपी 83
कांग्रेस 3
अन्य 4

गौरतलब हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग 80 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में एक चरण में मतदान करवाएगी. लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.