Maharashtra Elections 2019 Opinion Poll Results by ABP News-C Voter: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिलेगी 194 सीटें
उद्धव ठाकरे, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) में महज कुछ दिन रह गए है. इससे पहले जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक चुनावी सर्वे किया है. इस ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सूबे में 194 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के गठबंधन को 86 सीटें जितने का अनुमान जताया गया है.

ओपिनियन पोल की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी की वापसी तय है. जबकि विपक्ष को सत्ता हासिल करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अगाड़ी समेत सभी गैर-गठबंधन दलों को 8 विधानसभा सीटे मिलने का दावा किया जा रहा है. Haryana Elections 2019 Opinion Poll Results by ABP News-C Voter: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत, विपक्ष को केवल 7 सीटें

एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल रिजल्ट:

पार्टी का नाम अनुमानित सीटें
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 194
कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 86
अन्य 8

वोट शेयर के मामले में बीजेपी-शिवसेना बाकी सबसे बहुत आगे दिख रही है. ओपिनियन पोल के अनुसार इस गठबंधन को कुल वोटों का 47 फीसदी वोट मिलेंगे. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के पक्ष में 39 प्रतिशत वोट पड़ने की संभावना जताई गई है. अन्य दलों के हिस्से में कुल 14 प्रतिशत वोट आने की उम्मीद है.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनितिक दल और चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गए है. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार कुल 3,239 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं.