Haryana Assembly Elections Result: हरियाणा में 21 अक्टूबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने बाद आज (24 अक्टूबर) फैसले का दिन है. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. दोनों ही दल सूबे की सत्ता मिलने का दावा कर रहे है. वहीं आज के नतीजे सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पार्टी में कद तय करेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गे है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के नतीजे सामने आने लगे है. राज्य के सोनीपत जिले की छह अहम सीट गनौर, राय, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना, बड़ौदा पर सभी की नजर है. आइये देखते है इन दोनों सीटों के नतीजे-
गनौर-
गनौर विधानसभा सीट (Ganaur Assembly Constituency) सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल 2014 विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जबकि आईएनएलडी दूसरे नंबर पर थी. आज आए नतीजों में बीजेपी के निर्मल चौधरी को 10 हजार 280 वोटों से जीत मिली है. जबकि कांग्रेस के कुलदीप शर्मा हार गए है.
राई-
राई विधानसभा सीट (Rai Assembly Constituency) सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में गनौर सीट जैसे ही नतीजे आए थे. 2014 में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में गई थी. इस बार यहां बीजेपी के मोहन लाल कौशिक बड़ौली ने कांग्रेस के जयतीर्थ दहिया को 2662 वोटों से मात दी है.
खरखौदा-
खरखौदा विधानसभा सीट (Kharkhoda Assembly Constituency) सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां से वर्तमान विधायक कांग्रेस के जयवीर सिंह है. इस बार भी यहां से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने 1544 वोटों से जीत हासिल की है.
सोनीपत-
सोनीपत विधानसभा सीट (Sonipat Assembly Constituency) सीट पर बीजेपी का कब्जा था. यहां बीजेपी की कविता जैन मौजूदा विधायक थी, जो अब कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार से 32 हजार 878 वोट से हार गई है.
गोहाना-
गोहाना विधानसभा सीट (Gohana Assembly Constituency) सीट कांग्रेस के पास है. यहां से साल 2014 में जगबीर सिंह मलिक विधायक चुने गए थे. इस बार भी कांग्रेस ने सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जो इस बार भी 4 हजार 152 वोटों से जीत गए है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राज कुमार दूसरे स्थान पर रहे.
बड़ौदा-
बड़ौदा विधानसभा सीट (Baroda Assembly Constituency) सीट में इस बार मुकाबला बेहद रोचक था. बीजेपी ने ओलंपियन और पहलवान योगेश्वर दत्त को बतौर उम्मीदवार यहां से चुनावी रण में उतारा था. लेकिन वो 4 हजार 840 वोटों से कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा से हार गए.
हरियाणा में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी. नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी ने हरियाणा में गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 19 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी.