चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections 2019) की गुरुवार को हो रही मतगणना में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. शुरुआती रुझानों में दोनों ही दलों के बीच महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इस बीच खबर है की हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) के संस्थापक दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को कांग्रेस ने बड़ा ऑफर दिया है. सूबे की सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस की ओर से जेजेपी को समर्थन देने को लेकर अब तक अधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने मनोहर लाल खट्टर की सरकार को पस्त करने के लिए जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला से बातचीत शुरू कर दी है. इसी क्रम में चौटाला को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा ऑफर दिया गया है. हालांकि जेजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है.
#WATCH Jannayak Janata Party (JJP) leader Dushyant Chautala in Jind: Haryana ki janta ka pyar mil raha hai. Badlaav ki nishaani hai. 75 paar toh fail hogaya (for BJP), ab Yamuna paar karne ki baari hai. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/ufdyqtkqLz
— ANI (@ANI) October 24, 2019
उधर, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में सफलता मिलते देख कहा कि हरियाणा के जनता का प्यार मिल रहा है. यह बदलाव की निशानी है. बीजेपी का 75 पार तो फेल हो गया. अब यमुना पार करने की बारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी सूबे में 40 के पार नहीं जाएगी. सत्ता की चाभी जेजेपी के हाथ में ही होगी.
गौरतलब हो कि हरियाणा में 80 सदस्यीय विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को एक चरण में कराए गए थे. लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला कर रहे है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने अकेले अपने दम पर सरकार बनाई थी. जबकि विपक्ष में सबसे ज्यादा इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 19 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था.