हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के बाद सूबे में सरकार बनाने के लिए पार्टियों के बीच गहमागहमी बढ़ गई है. जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के लीडर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया है. इसी बीच प्रेस कांफ्रेस में बात करते हुए चौटाला ने कहा कि, ' मुझे विधायकों की बैठक में जेजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. फिलहाल बीजेपी या कांग्रेस से हाथ मिलाने को लेकर रुख साफ नहीं है. जो सम्मान देगा, हम उसका साथ देने पर विचार करेंगे. अभी तक मेरी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई है. हम समान विचारधारा वाले पार्टी के साथ जाना पसंद करेंगे.'
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि- पार्टी के कई विधायकों ने बीजेपी का हाथ थामने की सलाह दी है, लेकिन हम चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस दोनों के खिलाफ मैदान में उतरे थे. हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम वाली पार्टी को ही समर्थन देंगे. बता दें कि हाल ही में आए रिजल्ट में जेजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 सीट प्राप्त किए हैं. यह भी पढ़ें- हरियाणा में सरकार बनाने के और करीब पहुंची बीजेपी, विधायक गोपाल कांडा ने दिया समर्थन
Dushyant Chautala, JJP: The party which will agree to our Common Minimum Program under which we had taken the resolution of 75% jobs reservation for Haryanvis, & that of Chaudhary Devi Lal's idea of old age pension, JJP will give its support to that party. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/yUkUTOOpoh
— ANI (@ANI) October 25, 2019
हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीजेपी एक बार फिर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी ने कुल 40 सीट प्राप्त किए. बीजेपी के बाद सूबे में दूसरी प्रमुख पार्टी कांग्रेस रही. कांग्रेस ने कुल 31 सीट प्राप्त किए. इन पार्टियों के अलावा जेजेपी के खाते में 10 और अन्य के खाते में 9 सीट गए.