Haryana and J&k Election Results 2024: कल आएंगे हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे, परिणाम से जुड़े यहां जानें हर अपडेट
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. हालांकि जब तक नतीजें नहीं आ जाते हैं तब तक यह कह पाना मुश्किल होगा कि किस पार्टी को पूर्व बहुमत मिलेगा. वहीं एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कल यानी मंगलवार को सुबह 8 बजे से चुनाव परिणाम के नतीजें आने शुरू हो जायेंगे.
Haryana and J&k Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. हालांकि, यह सवाल उठना लाजमी है कि इन एग्जिट पोल पर कितना भरोसा करना चाहिए, खासकर जब पिछले पांच साल में कई मौकों पर उनके अनुमान गलत साबित हुए हैं. एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस वापसी कर रही तो बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है. जबकि जम्मू-कश्मीर में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रही है. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों पार्टियां जिन्होंने मिलकर चुनाव लड़ा. उन्हें सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर में एग्जिट पोल के नतीजों में बताया जा रहा है कि बीजेपी दूसरे नंबर हैं.
जानें कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती:
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती सुबह 8 से शुरू होगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में दर्ज वोटों की काउंटिंग की जाएगी. जिसके बाद एक के बाद एक वोटों के रूझान आने शुरू हो जायेंगे. यह भी पढ़े: J&K Exit Polls: एग्जिट पोल में पिछड़ी बीजेपी क्या दिखा पाएगी करिश्मा? परदे के पीछे चल रहा ये गेम
रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल के नतीजे:
‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट और बीजेपी को 18-24 सीटें मिल सकती है. इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) को 3 से 6 और जननायक जनता पार्टी (JJP) को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं. यानी हरियाणा में सरकार बानने के लिए 90 सीटों में 46 सीटों की जरूरत है.
इंडिया टुडे-C वोटर एग्जिट पोल के नतीजें:
‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 50-88 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है और बीजेपी के खाते में 20-28 सीट जाने की संभावना जताई गई है.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीट:
एनडीटीवी के पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक राज्य की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन 42 सीटें जीतता हुआ दिख रहा है. वहीं बीजेपी के हिस्से में 27 सीटें आती हुई दिख रही हैं. पीडीपी को सात और अन्य को 14 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. इस स्थिति में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन को अन्य दलों से समर्थन लेना पड़ेगा. क्योंकि बहुमत के लिए 48 सीटों की जरूरत है
जम्मू कश्मीर में जानें कौन किसके साथ चुनाव लड़ा
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा.
जानें हरियाण में किस पार्टी का किसके साथ हुआ गठबंधन:
हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोक दल-बहुजन समाज पार्टी (INLD-BSP) और जननायक जनता पार्टी (JJP)-आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के बीच था.
हरियाणा 5 अक्टूबर को मतदान:
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ. जिनके परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जम्मू-कश्मीर में यह विधानसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तत्कालीन राज्य को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.