गांधीनगर: गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. अब तक के आये चुनाव परिणाम के नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी सफलता मिली है तो कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इन चुनावों को लेकर आये अब तक परिणाम को लेकर खबर गुजरात से है कि पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के चलते प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा (Amit Chavda) और विधायक दल के नेता परेश धनानी (Paresh Dhanani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद अमित चावड़ा ने मीडिया के बातचीत में कहा कि "पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहा हूं. मैंने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. लेकिन आने वाले दिनों में पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर एक सैनिक के तौर पर काम करूंगा. वहीं उन्होने आगे कहा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ रहकर 2022 में गुजरात में विधानसभा में कांग्रेस का तिरंगा लहराए. यह भी पढ़े: Gujarat Election Results 2021: गुजरात निकाय चुनावों में भाजपा की बढ़त बरकरार, AAP का शानदार प्रदर्शन जारी
Gujarat Congress president Amit Chavda and state Congress Legislative Party leader Paresh Dhanani resign
— ANI (@ANI) March 2, 2021
फिलहाल गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. लेकिन अब तक के आये परिणाम के अनुसार कांग्रेस को ज्यादातर स्थान पर हार का मुंह देखना पड़ रहा है. वहीं बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई हैं.