नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार यानि आज से शुरू हो देश में नवरात्रि पर्व पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आज से नवरात्रि शुरू हो रही है. वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं. इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं.' प्रधानमंत्री के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'शक्ति आराधना और भक्ति के महापर्व नवरात्रि पर जगत जननी जग तारिणी मां भगवती से समस्त विश्व के स्वास्थ्य व कल्याण की कामना करता हूं.'
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा, 'जगद्जननी मां जगदंबा की उपासना पर्व 'चैत्र नवरात्र' अखिल विश्व के लिए प्रकृति और शक्ति की आराधना तथा सत्य और संयम के प्रति संकल्पित होने का सुअवसर है. मां से प्रार्थना है कि वे हम सब को आशीर्वाद दें कि हम कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें जिससे मानवजाति का कल्याण हो.'
आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आप सभी लोग नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें. इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी. प्रभु श्री राम सबका कल्याण करें... जय मां जगदम्बे, जय श्री राम.
शक्ति आराधना और भक्ति के महापर्व नवरात्रि पर जगत जननी जग तारिणी माँ भगवती से समस्त विश्व के स्वास्थ्य व कल्याण की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/BJeMx3spoz
— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2020
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लिखा, 'आप सभी को विक्रम संवत 2077, गुडी पाड़वा, एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. यह वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लाने के साथ साथ नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने वाला हो, यही मां दुर्गा से प्रार्थना है.
जगद्जननी माँ जगदंबा की उपासना पर्व 'चैत्र नवरात्र' अखिल विश्व के लिए प्रकृति और शक्ति की आराधना तथा सत्य और संयम के प्रति संकल्पित होने का सुअवसर है।
माँ से प्रार्थना है कि वे हम सब को आशीर्वाद दें कि हम कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें जिससे मानवजाति का कल्याण हो।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी बोले- सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करे प्रिंट मीडिया
मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लिखा, 'नव संवत्सर वर्ष, नवरात्र और गुड़ी पड़वा की आपको हार्दिक बधाई! मां अम्बे की कृपा हो और सम्पूर्ण विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति मिले. सब स्वस्थ, खुशहाल रहें. आप सबसे पुनः आग्रह कि 21 दिनों के कम्पलीट लॉकडाउन को सफल बनाकर इस महामारी को परास्त करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.
आप सभी को विक्रम संवत 2077, गुडी पाड़वा, एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लाने के साथ साथ नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने वाला हो, यही माँ दुर्गा से प्रार्थना है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 25, 2020
बता दें कि देश भर में अब तक मिले 519 कोरोना वायरस मामलों में से 48 पीड़ितों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कुल आठ कोरोनो वायरस पीड़ितों के ठीक होने की पुष्टी हुई. जबकि नेगेटिव टेस्ट के बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हरियाणा में पहले कोरोना पॉजिटिव और अब नेगेटिव टेस्ट आने पर 11 लोग घर लौट चुके है.
नव संवत्सर वर्ष,नवरात्र और गुड़ी पड़वा की आपको हार्दिक बधाई!मां अम्बे की कृपा हो और सम्पूर्ण विश्व को #CoronavirusPandemic से मुक्ति मिले। सब स्वस्थ,खुशहाल रहें। आप सबसे पुनः आग्रह कि 21 दिनों के #CompleteLockDown को सफल बनाकर इस महामारी को परास्त करें। घर में रहें,सुरक्षित रहें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2020
जबकि दिल्ली में छह लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है. कर्नाटक और केरल में क्रमश: तीन और चार मरीज ठीक हुए है. राजस्थान में भी तीन कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ठीक हुए है. देश के लगभग हर राज्य फिलहाल कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन चल रहे हैं.