देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत के महान समाज सुधारक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी (Mohandas Karamchand Gandhi) के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) जी की आज जयंती है. गोखले जी के जयंती पर आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हुए उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने गोपाल कृष्ण गोखले के बजाय भारत के ही पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) की तस्वीर लगा दी. हरीश रावत की इस गलती की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर जग हंसाई हो रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हुए लिखा- "महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, समाज सुधारक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि"
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, समाज सुधारक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।#GopalKrishnaGokhale pic.twitter.com/cncKme3FSV
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 9, 2019
यूजर्स इस तरह कर रहे हैं ट्रोल-
पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने लिखा- "पर ये तस्वीर तो लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की है आपको गोखले जी और गंगाधर तिलक तक में अंतर नहीं पता?? पर हम भी कैसे भूल सकते हैं तुम कांग्रेसियों का ये बहुत पुराना रिकॉर्ड है कभी बुद्ध को महावीर बता देते हो तो कभी कुछ"
पर ये तस्वीर तो लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की है आपको गोखले जी और गंगाधर तिलक तक में अंतर नहीं पता?? पर हम भी कैसे भूल सकते हैं तुम कांग्रेसियों का ये बहुत पुराना रिकॉर्ड है कभी बुद्ध को महावीर बता देते हो तो कभी कुछ। #GopalKrishnaGokhale pic.twitter.com/704IO0MLuT
— Chowkidar Pooja Sangwan❁ (@PerilousPooja) May 9, 2019
वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा- "आंख के अंधे नाम नयनसुख, ये बाल गंगा धर तिलक जी है"
आंख के अंधे नाम नयनसुख ।। ये बाल गंगा धर तिलक जी है।
— Ankur Dwivedi [TONI] (@Toni_NP_) May 9, 2019
सिर्फ सोनिया माता को पहचानते हो चाचा? ढोंग थोडा कम किया करो जब कुछ पता नहीं तो!
Sirf Sonia Mata ko pehchante ho chacha ? Dhong thoda kam kiya kro jab kuch pta ni to !
— Abhishek Sinha अभिषेक 🇮🇳 (@abhisinha948) May 9, 2019
अरे मंद बुद्धी तु कैसे cm बना था बे। ऐसा होता हे जब life मे सिर्फ गांधी परिवार के फोटो देखे हो
अरे मंद बुद्धी तु कैसे cm बना था बे। ऐसा होता हे जब life मे सिर्फ गांधी परिवार के फोटो देखे हो 😬
— ƧΉΛЯΛD (@DharashivSpeaks) May 9, 2019
सभी पप्पू भरे पडे हैं ??
https://t.co/DuK8afe7d1@INCMumbai @RahulGandh
सभी पप्पू भरे पडे हैं ??
— Hemant Joshi (@Hemantjoshi4994) May 9, 2019
बता दें कि गोपाल कृष्ण गोखले राजनैतिक नेता होने के आलावा वह एक समाज सुधारक भी थे. उन्होंने एक संस्था “सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी” की स्थापना की जो आम लोगों के हितों के लिए समर्पित थी. देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में गोपाल कृष्ण गोखले का योगदान अमूल्य है.