गोवा में हुआ बड़ा सियासी ड्रामा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने डिप्टी सीएम सुदीन धवालीकर को पद से हटाया
सुदीन धावलिकर (Photo: ANI)

पणजी: गोवा में सियासी उठापटक जारी है. वहां पिछले सप्ताह दिवंगत नेता मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत ने उप-मुख्यमंत्री सुदीन धवालीकर को पद से हटा दिया है. धवालीकर ने भी सावंत के साथ ही डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. बता दें कि सुदीन धवालीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता है. इसी पार्टी के दो विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पवास्कर मंगलवार आधी रात बीजेपी में शामिल हो गए.

मंगलवार आधी रात 1.45 बजे एमजीपी के दो विधायकों पावस्कर व पर्यटनमंत्री मनोहर अजगांवकर न सदस्यीय एमजीपी विधायी दल का विभाजन करके सावंत व राज्य बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने शामिल होने के बाद पावस्कर ने संवाददाताओं से विधानसभा परिसर में कहा, "मुझे आश्वासन दिया गया है कि राजभवन में बुधवार दोपहर बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा. मुझे मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया कोई भी मंत्रालय स्वीकार करने में खुशी होगी."

ये सुदीन धवालीकर के लिए बहुत बड़ा झटका है. उप मुख्यमंत्री धवालीकर को महज कुछ दिनों में ही कुर्सी छोडनी पड़ी है.