गोवा कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कांग्रेस के 3 बागी और पूर्व डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने ली मंत्री पद की शपथ
(Photo Credits: ANI)

गोवा (Goa) में कांग्रेस के 10 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP)  में शामिल होने के बाद शनिवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ. दरअसल, गोवा में कांग्रेस (Congress) के तीन बागी और बीजेपी के एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. नए मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वालों में गोवा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष माइकल लोबो (Michael Lobo) हैं और बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज और जेनिफर मोनसेरात हैं. नए मंत्रियों का शपथग्रहण शनिवार दोपहर करीब तीन बजे राजभवन में हुआ. इस दौरान वहां राज्यपाल मृदुला सिन्हा और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी मौजूद थें.

राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले सीएम प्रमोद सावंत ने शनिवार को 4 मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया. इन मंत्रियों में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के तीन और एक निर्दलीय विधायक शामिल है. इस संबंध में अधिसूचना दोपहर में जारी की गई. अधिसूचना के अनुसार चार मंत्रियों- उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सालगांवकर (सभी जीएफपी विधायक) और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे (निर्दलीय) को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया. यह भी पढ़ें- कांग्रेस कर्नाटक बचाने में लगी थी, बीजेपी ने गोवा के विधायकों को अपने साथ जोड़ लिया

माइकल लोबो ने भी शनिवार को ही विधानसभा उपाध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा दिया. लोबो ने दोपहर को अध्यक्ष राजेश पाटणेकर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि मैंने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि मुझे बाद में दिन में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस के 10 विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे और इसके साथ ही 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.